झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर प्रखंड के बीआरसी जमा दो उच्च विद्यालय कांडी में गुरुवार को शिक्षकों की प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण आवश्यकता विश्लेषण टीएनए परीक्षा प्रारंभ हुई। आज प्रथम दिन प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 84 औपचारिक व सहायक अध्यापक परीक्षा में शामिल हुए। यह टीएनए परीक्षा 29 अप्रैल तक होगी। जिसमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर के शिक्षक भाग लेंगे। यह विशेष परीक्षा मोबाइल व टैब के माध्यम से ऑनलाइन होना है। लेकिन पहले दिन नेटवर्क सही नहीं होने के कारण शिक्षक अपने अपने फोन में नेटवर्क तलासते देखे गए। वे घंटों परेशान रहे। उनका एप खुला ही नहीं। तीन घंटे की यह परीक्षा 11 से 2 बजे तक होनी है। लेकिन डेढ़ बजे तक लगभग 50 प्रतिशत शिक्षक नेटवर्क को लेकर परेशान रहे। डेढ़ बजे फोन का नेटवर्क सही हुआ तो शिक्षक अपनी अपनी परीक्षा दिए। इसके बाद भी कुछ शिक्षक परीक्षा से वंचित रह गए। परीक्षा को संपन्न कराने में बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद, बीआरपी जय प्रकाश लाल, सीआरपी अरुण कुमार, धर्मेंद्र कुमार दुबे, प्रभू राम, मनोहर चौबे, शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी, अभय कुमार दुबे शामिल हैं।
Read Time:1 Minute, 54 Second
