0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते एकल अभियान के लोग
भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत करते हैं समिति के उपाध्यक्ष
गढ़वा|एकल अभियान के तत्वावधान में आज मथुरा बांध के पास एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु किया गया। सभा की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

इस अवसर पर संगठन के आंचल उपाध्यक्ष डॉ पतंजलि केसरी ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के कारण देश की आंतरिक शांति पर निरंतर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा इस नृशंस घटना के विरोध में जिले के 500 गांवों में श्रद्धांजलि सभाओं और विरोध जुलूसों का आयोजन किया गया है। पतंजलि केसरी ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वे इस कायराना हरकत के विरुद्ध कठोर और निर्णायक कदम उठाएं। उन्होंने आतंकियों और उनके समर्थकों को चिह्नित कर उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की मांग की ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार का दुस्साहस करने का साहस न कर सके।

संगठन सचिव एस.एस. वर्मा ने जानकारी दी कि एकल अभियान के अंतर्गत देशभर के एक लाख 25 हजार विद्यालय गांवों सहित दो लाख गांवों में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि संगठन के सभी विद्यालयों और शिक्षा केंद्रों में भी इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम किए गए हैं। उन्होंने आतंकवाद की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब तक दोषियों को दंडित नहीं किया जाता, संगठन का विरोध और जनजागरण अभियान चलता रहेगा।

इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी गौतम कुमार, अभियान प्रमुख जितेन्द्र यादव, संस्कार शिक्षा प्रमुख अशर्फी चौधरी, राजीव यादव, रामनाथ राम, ज्योति प्रकाश, महेंद्र यादव, विभिन्न विद्यालयों के आचार्यों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सशक्त कार्रवाई की मांग की और देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दोहराया।

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *