योग दिवस के शुभारंभ में प्राचार्य श्री राजेंद्र सचदेवा ने विद्यालय के बच्चे- बच्चियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया ।तत्पश्चात संस्कृत शिक्षक प्रवीण कुमार पाण्डेय ने योग दिवस के महत्व ,योग का परिचय एवं इससे होने वाले लाभों के ऊपर अपना व्याख्यान दिया ।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने उपस्थित शिक्षकों के साथ मिलकर कई तरह केआसन व प्राणायाम किये ।मंच पर श्री बी बी साहू लक्ष्मण कुमार प्रवीण पाण्डेय प्राचार्य महोदय के साथ मिलकर योग करते रहेऔर बच्चों को भीअलग-अलग आसन और प्राणायाम की विधि बताकर उनसे भी करवाते रहे ।लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपने आशीर्वचन में विद्यालय के प्राचार्य श्री सचदेवा ने कहा कि योग करने से तन और मन दोनों ही स्वस्थ और निर्मल होते हैं ।इसे प्रतिदिन के दिनचर्या में सभी बच्चों को अपनाना चाहिए तथा विद्यालय से सीख कर अपने घर के सदस्यों को भी योग के विषय में सीखाना और करवाना चाहिए । बच्चों को योग करने के दौरान बीच-बीच में बहुत ही सुंदर-सुंदर प्रेरक भजनों की प्रस्तुति संगीत शिक्षक गणेश त्रिवेदी करते रहे ।अंत में सभी बच्चों और शिक्षकों ने अपने जीवन में योग को जोड़ने का संकल्प लिया तथा शांति मंत्र का पाठ किया ।भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के जय घोष से इस कार्यक्रम का समापन किया गया ।इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री ओ पी सिंह अरुण कुमार सिंह अनिल कुमार द्विवेदी संजय कुमार राय शौकत अली आदि उपस्थित रहे ।
Read Time:2 Minute, 20 Second
