पलामू में सीमेंट लदे ट्रक लूट कांड का खुलासा
पलामू जिले की पांकी थाना पुलिस ने मंगलवार को सीमेंट लोड ट्रक लूटकांड का उद्भेदन 48 घंटे के भीतर कर दिया है।
इस सिलसिले में एक बिचौलिया, एक खरीददार और तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लूटी गई सीमेंट की 490 बोरी भी लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जामुनडीह में एक सीमेंट विक्रेता के गोदाम से बरामद किया।
विदित हो कि पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-बालूमाथ मुख्य पथ पर कारीमाटी घाटी में गत 25 मार्च को पुरूलिया से सीमेंट लोड कर पांकी की तरफ आ रहे ट्रक, को बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट लिया था।
जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कारीमाटी घाटी इस लूटकांड के बाद लेस्लीगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम बनायी गयी थी। छानबीन के क्रम में टीम ने पाया कि लूट के बाद अपराधियों ने सीमेंट को बेच दिया है।
सभी गिरफ्तार अपराधी पांकी और लेस्लीगंज के रहने वाले हैं। ट्रक, सीमेंट और सीमेंट ढोने के लिए लगाए गए ट्रैक्टर, बाइक, मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में चंदन कुमार सिंह, मंदीप कुमार, मानिक शर्मा एवं अनुज कुमार तिवारी एवं आशिष कुमार चौबे शामिल हैं।
पूछताछ के बाद आसेहार के घने जंगल से ट्रक बरामद हुआ और यहां निगरानी में लगे एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
Read Time:2 Minute, 15 Second