0 0
Read Time:3 Minute, 30 Second
*शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए गढ़देवी मंदिर में हुआ हवन पूजन*

गढ़वा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झामुमो के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए गढ़देवी मंदिर में शनिवार को विशेष हवन–पूजन का आयोजन हुआ। इस दौरान पार्टी समर्थकों और स्थानीय जनसमूह ने उनकी शीघ्र आरोग्यता हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। पूजा में अग्नि यज्ञ के माध्यम से मन्त्र उच्चारण कर शिबू सोरेन की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर स्थानीय राजनैतिक हस्तियों और शांतिपूर्ण धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। गढ़देवी मंदिर को इस पूजा के लिए चुना गया क्योंकि यह यहां की प्रसिद्ध पौराणिक शक्ति पीठ में से एक है, जहाँ पर विशेष आराधना का ख़ास महत्व माना जाता है। मंदिर के मुख्य पुजारी राजन पांडे ने विधिवत संकल्प कराकर मां गढ़देवी मंदिर के परिसर में हवन पूजन को संपन्न कराया।

ज्ञात हो कि शिबू सोरेन दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं। उनके तबीयत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था ऐसे में उनके समर्थक और चाहने वालों में चिंता बनी हुई है। शिबू सोरेन ने झारखंड अलग राज्य की लंबी लड़ाई लड़ी और यहां के आदिवासियों के लिए 19 सूत्री कार्यक्रम चलाकर उनके उत्थान के लिए अनेकों प्रयास किए हैं।

इससे पहले अन्य धार्मिक केंद्रों—जैसे रांची का जगन्नाथ मंदिर और कुछ गुरुद्वारों—में भी उनका जल्दी स्वस्थ होने हेतु पूजा हुई थी। गढ़देवी में हुए इस हवन–पूजन से धार्मिक एवं संवेदनशील दोनों ही दृष्टिकोण से लोगों की शिबू सोरेन के प्रति श्रद्धा और चिंता का भाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। स्वास्थ्य लाभ की इस कामना में राजनीतिक और सामाजिक एकता का भाव भी दिखाई दिया।

मौके पर जिला अध्यक्ष शंभु राम, चन्दन जायसवाल, रेखा चौबे, आशीष अग्रवाल, मनीष कमलापुरी, दीपमाला कुमारी, राजा सिंह, संजय सिंह छोटू, प्रियम सिंह, अजय सिंह, चंदा देवी, गिरजा देवी, पुष्पा देवी, लीलू देवी, संगीता देवी, पूनम देवी, संजय अग्रहरि, सुजीत चंद्रवंशी, आनंद पांडेय, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, ओमप्रकाश गुप्ता, आनंद कुमार, गौतम शर्मा, बड़ू सेन गुप्ता, संतोष चंद्रवंशी, मयंक द्विवेदी आदि उपस्थित थे!

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *