✍️पांडू प्रखंड से झारखंड दृष्टि संवाददाता नईम अंसारी की रिपोर्ट
पलामू जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत मुशिखाप पंचायत के ग्राम कुशहा कजरू में दिनांक 28 जून 2025, दिन शनिवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस ग्रामसभा में सर्वसम्मति से जलसहिया पद के लिए सैरून बीबी का चयन किया गया।
ग्रामसभा की अध्यक्षता मुखिया पति फिरोज आलम ने की। इस महत्वपूर्ण निर्णय के समय गांव के कई प्रमुख ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिसमें जुमेरती अंसार, अख्तर आलम, राहत हुसैन, ताहुद साह, सकील हैदर, नूरुजमा, साबिर अंसारी, इरफान अंसारी, सहारे हुसैन, जियारत अंसारी के साथ अन्य लोग भी शामिल थे।
ग्रामसभा के माध्यम से पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से जलसहिया का चयन कर ग्रामीणों ने सामूहिक भागीदारी का परिचय दिया। ग्रामीणों ने आशा जताई कि सैरून बीबी गांव में जल प्रबंधन से जुड़ी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगी।
ग्रामसभा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और उपस्थित सभी लोगों ने चयन प्रक्रिया में सहयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।