


*झारखंड दृष्टि न्यूज़ पलामू जिला ब्यूरो चीफ सह प्रभारी लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट***
पलामू: जिले में खाद माफियाओं का वर्चस्व बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन यूरिया की कालाबाजारी के ख़बरें प्रकाशित हो रही है. जिसपर संज्ञान लेते हुए एसडीओ पलामू के निर्देशानुसार उंटारी रोड प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रविवार को क्षेत्र की खाद दुकानों का निरीक्षण व जांच पड़ताल किया. खाद दुकान की जांच से खाद माफियाओं में हड़कंप मच गया. जांच से नाराज एक दुकान संचालक ने कॉंग्रेस के उंटारी रोड प्रखंड अध्यक्ष रिंकू सिंह पर जांच करवाने का आरोप लगाकर जानलेवा हमला किया, जिसमें रिंकू सिंह को गंभीर चोट आयी है. जिसकी लिखित शिकायत प्रखंड अध्यक्ष ने उंटारी रोड थाने में दिया है. यहां शोचनीय विषय यह है कि राज्य में गठबंधन की सरकार है जब सरकार के सहयोगी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ही खाद माफियाओं से सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता को क्या कुछ नहीं झेलना पड़ता होगा इसका अंदाजा लगाना भी मुस्किल है. इस सम्बंध में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि भुक्तभोगी की तरह से आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस जांच पड़ताल कर रहीं है. वही इस सम्बंध में जानकारी हेतु खाद माफिया अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. उंटारी रोड के थाना प्रभारी से बात हुई बोलें की एफआईआर दर्ज हो गया है कांड संख्या 32/