Read Time:1 Minute, 17 Second

गढ़वा कमलापुरी समाज ने इस बार भी अपने पूर्वजों की परंपरा को निभाते हुए धूमधाम से दशहरा यानी विजयादशमी पर्व मनाया। समाज के सभी वरिष्ठ अभिभावक, युवा भाई, बहनें, बच्चे और बच्चियां एक साथ शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत काली मंदिर दर्शन से हुई। इसके बाद पूरे समाज ने मिलकर अपने रीति-रिवाज के अनुसार पर्व का निर्वहन किया। माहौल पूरी तरह से सामाजिक और पारिवारिक रहा।
इस दौरान बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी ने आपसी भाईचारे और एकता का संदेश दिया। गढ़वा कमलापुरी समाज का यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का प्रेरणादायी उदाहरण बना।
गढ़वा की परंपरा, समाज की एकता – विजयादशमी पर्व पर दिखी संस्कृति की झलक

