बाई पास सड़क निर्माण में काम कर रहे शिवाल्या कंपनी के सामान की चोरी मामले में तीन चोर धराए
रेहला में पुलिस ने तीन चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल, 6लोहे का सेंट्रिंग प्लेट व चोरी में प्रयुक्त टेंपू बरामद किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि विगत 11 अप्रैल 2022 को शिवाल्या कंपनी के स्टाफ ने उन्हें सूचना दी थी कि एक टेंपू पर सवार चार लोग कंपनी के लोहे के सेंट्रींग प्लेट चोरी कर रेहला की तरफ भागे हैं। उनके साथ दो अन्य लोग भी हैं जो मोटरसाइकिल पर सवार हैं। इस आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन चोरों का पीछा किया। पुलिस की गाड़ी आता देख वे डंडिला की ओर भाग निकले। डंडिला के मदरसे के पास अंधेरे का फायदा उठा कर चोर भाग निकले।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उनमें से तीन चोर असरफ खान 23 वर्षीय, तसलीम खान उर्फ पुन्नू 25 वर्षीय, एकलाख खान 29 वर्षीय तीनों जने ग्राम लापो, थाना गढ़वा, जिला गढवा निवासी हैं। तीनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अन्य चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है। इस अभियान में थाना प्रभारी नेमधारी रजक, पु०अ०नि० जयप्रकाश पासवान, पु०अ०नि० अलखनाथ चौबे, स०अ०नि० रामचंद्र चौधरी व रेहला थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थेंं।

Read Time:2 Minute, 8 Second