रंका अनुमंडल क्षेत्र प्रतिष्ठित ईदगाह में मुक्ति महमूद सम्सी ने सैकड़ो लोगो को नमाजे ईद -उल अजहा नमाज सामूहिक रूप से 2 वर्षों के कोरोना संक्रमण के बाद पढ़ाया गया रंका तथा आसपास के मुस्लिम धर्मावलंबी ने ईद -उल- अजहा की नमाज पढ़कर क्षेत्र की शांति खुशहाली एवं अमन की मन्नत मांगी रंका पुलिस प्रशासन रंका तथा आसपास के क्षेत्रों में थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय की देखरेख में गस्त करती देखी गई ।नमाज के तत्पश्चात सभी धर्मों के लोगों से मुलाकात कर एक दूसरे को ईद- उल-अजहा की बधाइयां दी। इस अवसर पर दर्जी मोहल्ला खपरो मानपुर सुनपुरवा लरकोरिया आदि स्थानों में बकरों की बलि भी दी गई ।घर -घर जाकर लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी ।इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के सदर शोएब खलीफा ने कहा कि रंका की परंपरा शांति एवं एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण का रहा है। और हमेशा इस बातावरण में ही यहां के लोग रहते रहे हैं। उन्होंने प्रशासन की ओर से जो चुस्ती दिखाई गयी उसके लिए भी प्रशासन को धन्यवाद दिया और
प्रशासन की इस गस्ती पर खुशी जाहिर की ।मौके पर अंचल पदाधिकारी शम्भु राम पवन कुमार गुप्ता सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे ।
Read Time:1 Minute, 45 Second
