Read Time:1 Minute, 7 Second
*
*खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट*
गढ़वा में बारिश नहीं होने से किसान नाराज हो जा रहे हैं जैसे में किसानों का मक्का, तिल अरहर धान का बीज सहित और भी फसल बर्बाद हो गया है इसे देखते हुए वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रदेश सचिव लवकुश प्रजापति ने माननीय मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि गढ़वा जिला में बारिश नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं किसान अपना महंगा बीज बोए है और किसान का बीज पूरी तरह खत्म हो गया जिसे देखकर किसान परेशान हो जा रहे हैं वहीं लवकुश जी पत्र लिखते हुए कहा कि गढ़वा जिला में किसान को देखते हुए सुखाड़ घोषित किया जाए और साथ ही किसानों को मदद दिया जाए।
198 total views, 1 views today