संवाददाता अरमान खान
बंशीधर नगर: श्री बंशीधर नगर के झामुमो नेताओं ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार से मिलकर 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा तथा तत्काल समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया।
झामुमो नेताओं ने 11 सूत्री मांग पत्र में श्री बंशीधर नगर अनुमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित करने, ग्रीन कार्ड राशन धारियों को प्रतिमाह राशन चालू करवाने, बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बड़े पैमाने पर काम के बदले अनाज योजना चालू करवाने, बंद पड़े मनरेगा कार्य को अविलंब चालू करवाने, नगर उंटारी शहर को अतिक्रमण मुक्त करवाने, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के स्तर से लंबित एवं बंद पड़े राशन कार्ड आवेदनों को चालू करवाने, श्री बंशीधर नगर में बस स्टैंड निर्माण करवाने सहित 11 सूत्री मांग पत्र को एसडीओ को सौंपा।उक्त मौके पर झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सूर्यदेव मेहता,जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान,वरिष्ट नेता अनुज कुमार दुबे, प्रखंड अध्यक्ष अमर राम,जेएमएम नेत्री किरण देवी, प्रखंड सचिव सुरेश शुक्ल,वरिष्ट नेता देवेंद्र चौबे,वरिष्ट नेता मुकेश सिंह, सीताराम पासवान,कमलेश मेहता,विनय ठाकुर,राजकुमार राम आदि मौजूद थे।
638 total views, 2 views today