Read Time:47 Second
खरौंधी से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा): दिनांक 7नवंबर दिन सोमवार समय 11:00 बजे दिन में रेखाडिह से लेकर दूधबनिया शिंघीताली मेन रोड तक कालीकरण पथ का शिलान्यास,माननीय विधायक भानु प्रताप शाही जी के द्वारा संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है।वही खरौंधी प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास ने प्रेस वार्ता कर प्रखंड के तमाम लोगों से निवेदन किया है कि सभी लोग रेखाडीह पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।