तलाब में गिरे बस से यात्रियों की बचाई थी जान, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
गढ़वा पुलिस अधीक्षक से सम्मान प्राप्त करते ये गढ़वा जिला के वे लोग हैं जिन्होंने आधी रात को तलाब में गिरे बस से यात्रियों की जान बचाई थी। उस वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस 10 फिट गहराई वाले तालाब में गिर गया। जन्माष्टमी का दिन था बस गढ़वा के रास्ते बिहार के पटना से छत्तीसगढ़ जा रही थी। 19 अगस्त की रात्रि में गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम करूआ कला में एक बस यात्रियों से भरी बस तालाब में गिर गई थी। उक्त बस में सवार यात्रियों को इसी गांव की सुषमा देवी पति धीरज तिवारी, नवनीत तिवारी पिता धर्मेन्द्र तिवारी, उज्जवल तिवारी पिता उपेन्द्र तिवारी एवम विपिन तिवारी पिता अवधेश तिवारी सभी ग्राम करूआ कला, थाना+जिला गढ़वा के द्वारा अच्छे और जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य का पालन करते हुए तुरंत घटनास्थल पर जाकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन लोगों को पुलिस अधीक्षक, गढ़वा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इनकी भूमिका से किसी भी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ। रात के वक्त बस गिरने से यात्रियों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूझबूझ से सभी की जान बचा ली गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
इनके इस नेक कार्य को सलाम।
853 total views, 3 views today