अनूमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
गढ़वा जिला रमना थाना क्षेत्र से होकर गुजरी एनएच 75 सड़क पर झिरनिया चौपाल के पास रविवार को देर शाम बेलोरो के चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए |घायलों मे मेराल थाना क्षेत्र के पेशका निवासी जानकी पासवान, लक्की पासवान और नन्हकू पासवान शामिल हैं|सभी लोग मोटरसाइकिल से घर वापस हो रहे थे इसी दौरान झिरनिया बांध के समीप बेलोरो के चपेट में आ गए|घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दिया |सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची रमना थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलो को इलाज के लिए रमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है |
