रंका प्रखंड के सिरोइ खुर्द पंचायत में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया ।इस अवसर पर समाजसेवक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि सिरोई खुर्द पंचायत के ग्रामीण फाइलेरिया की दवा खाने में रुचि ले रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह दवा हम सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद है। समाजसेवी अमरेंद्र कुमार ने सभी ग्रामीणों के बीच फाइलेरिया का दवा वितरण करते हुए सभी को दवा खिलाई , साथ ही फाइलेरिया रोग के बारे में भी बताया । इस दौरान स्वयंसेवक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले 10 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्र ,स्वास्थ्य केंद्र , उप स्वास्थ्य केंद्र , तथा विद्यालयों में दवा खिलाई गई थी । जबकि 25 फरवरी 2023 तक स्वास्थ्य सहिया अनिता देवी , सहिया साथी प्रमिला देवी एवं समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार के द्वारा घर -घर जाकर फाइलेरिया की अल्बेंडाजोल दवा वितरित करने के साथ साथ इसे खिलाया भी गया । इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं वर्तमान समाजसेवी अमरेंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों से इस बीमारी से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है इसलिए बेहतर है कि मच्छरों से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग किया करें एवं अपने अपने घरों के आसपास और घरों के अंदर साफ सफाई रखें , पानी जमा न होने दें , और समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें। उन्होंने लोगों से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस महत्त्वपूर्ण अभियान से लाभ उठाने की अपील की । इस फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में एएनएम , पोषण सखी , सहिया , सहिया साथी , आंगनबाड़ी सेविका , सहायिका ,एवं समाजसेवियों को भी लगाया गया है ।

Read Time:2 Minute, 31 Second