0
0
Read Time:1 Minute, 2 Second
परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के नीमा स्थति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय के तीन बच्चे सोमवार शाम सात बजे से लापता है, बच्चे का नाम पता इस प्रकार है राजू कुमार पिता दरोगा राम उम्र 14 वर्ष पता बोदीबीघा डूमरिया थाना जिला गया, नन्दन कुमार पिता योगेन्द्र यादव उम्र 14 वर्ष पता आदरचक डूमरिया थाना जिला गया एवं आयुष कुमार पिता आशीष विश्वकर्मा उम्र14 वर्ष पता नाशो लक्ष्मीपुर नौडीहा बाजार , परिजनों ने नौडीहा बाजार थाना में आवेदन देकर खोज बीन करने का गुहार लगाई है , नौडीहा बाजार पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
109 total views, 1 views today