Read Time:1 Minute, 15 Second
पलामू। डाल्टेनगंज के आबादगंज स्थित जूम बायोलॉजी कोचिंग सेंटर में सोमवार को सप्ताहिक टेस्ट परिक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें सैंकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए थे।जिसका परिक्षाफल गुरुवार को घोषित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान सृष्टि कुमारी , दूसरा स्थान सपना कुमारी, तृतिय स्थान आकांक्षा कुमारी ने प्राप्त की। इनके हौसले को बुलंद करते हुए जूम बायोलॉजी कोचिंग सेंटर के निर्देशक नीतीश कुमार के द्वारा इन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया। कोचिंग के निर्देशक नितीश कुमार ने बताया की हमारे कोचिंग मे हमेशा साप्ताहिक,मासिक, वार्षिक टेस्ट लिया जाता है और विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर प्रतिस्पर्धा के लिये तैयार किया जाता है।
221 total views, 1 views today