होली पर्व के दिन किसी के घर से अर्थी उठे, यह दृश्य काफी मर्माहत करने वाला है, खुशी से भरा माहौल मातम में बदल जाता है..
खबर गढ़वा जिला से है..
बाहर कमाने गये जिला के खरौंधी प्रखंड के करिवाडिह का एक व्यक्ति का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, होली के दिन मृतक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा।
50 वर्षीय रामचंद्र राम मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला ग्राम शंकरपुर सूरज वास्ता के किसी कंपनी में काम कर रहा था बृहस्पतिवार को रामचंद्र राम ने अपने ठिकेदार के मोटरसाइकिल द्वारा मार्केट करने के लिए निकला हुआ था तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दिया जिससे रामचंद्र राम को घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
रामचंद्र राम के 4 पुत्र हैं जो सभी अपने पिताजी के ही साथ में वहीं पर काम कर रहे थे।
पोस्टमार्टम प्रक्रिया करने के बाद चारों पुत्र ने निजी वाहन से अपने पिता को शव को अपने पैतृक गांव लाया। शव को आने के बाद हजारों की संख्या में देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी एवं पूरे परिवार एवं गांव में मातम छा गया और पूरे परिवार को रो-रो कर बुरा हाल है।
रामचंद्र राम का मृत शरीर का पूरे परिवार एवं ग्रामीण ने श्मशान घाट के तट पर पंचतत्व में विलीन कर दिए।
